Vayve Eva Solar Car भारत की पहली सोलर पावर्ड कार : पहले 25,000 ग्राहकों को मिलेंगे ऑफर्स
-
Vayve Eva Solar Car – वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने ऑटो एक्सपो 2025 में भारत की पहली सोलर पावर्ड कार, Vayve Eva, को लॉन्च किया है। यह कार न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि इसे खरीदने और चलाने में भी बेहद किफायती बनाया गया है। शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹3.25 लाख से शुरू होकर यह कार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है।